हरदोई। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को हरदोई जिले में कोरोना के 11 और मरीज बढ़ गए। हरदोई में अब कुल संक्रमितों की संख्या 137 हो गई है। जिनमें 87 एक्टिव केस हैं। जिले में 50 मरीज ठीक हो चुके हैं। लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिले में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। बुधवार को आई रिपोर्ट में ग्यारह और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि देर शाम तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। जिला प्रशासन ने जारी रिपोर्ट में 11 कोरोना पॉजिटिव संख्या बताई है। सीएमओ डा. एस के रावत ने बताया कि सभी ग्यारह कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड वन हास्पिटल में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्वीकार किया कि जिले में अब तक 137 कुल संक्रमित केस हो गए हैं।डीएम पुलकित खरे ने बताया कि जैसे-जैसे रिपोर्ट आ रही है जिला प्रशासन एहतियात बरत रहा है।