– राम मंदिर निर्माण आरंभ होना, धारा 370 का समाप्त होना, तीन तलाक, नागरिक संशोधन समेत अन्य महत्वपूर्ण बिलों को सफलता पूर्वक पारित कराना मोदी सरकार की है महत्वपूर्ण उपलब्धि : नरेश अग्रवाल
हरदोई/रितेश मिश्रा। भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा है कि आजादी के बाद से चले आ रहे तमाम महत्वपूर्ण लंबित मामलों का केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार ने निस्तारण कर दिया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति का ही परिणाम है कि जी 7 देशों में अमेरिका ने भारत को भी शामिल करने पर सहमत दे दी है।
उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई घोषणाएं देश की आर्थिक मंदी को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और देश पुनः आर्थिक रूप से मजबूत होता दिखाई पड़ेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि भारत चीन सीमा विवाद के अलावा पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ व आतंकवाद का जिस बहादुरी से मुकाबला कर उनका निस्तारण व आतंकवादियों को ढेर करने का प्रशंसनीय कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि चीनी सैनिकों को अपनी सीमा में प्रवेश न करने का जो साहसिक कदम भारत ने उठाया है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसानों की उपज के दाम बढ़ाने की मुक्त कंठ से भी सराहना की। श्री अग्रवाल ने विपक्ष पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह सरकार की आलोचना तो कर रहा है किंतु केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों, लागू की गई योजनाओं व कराए जा रहे विकास कार्यों की उपलब्धि स्वीकार करने से कतरा रहा है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष का अगर यही रवैया रहा तो जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी और विपक्ष के लिए आगामी समय और भी नुकसानदेह भी होगा। कोरोना महामारी से बचाव और पीड़ित परिजनों को राहत, आर्थिक सहायता, आवश्यक उपचार, उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी मुक्त कंठ से सराहना की उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जिस तरीके से प्रवासी श्रमिकों के लिए गांव गांव रोजगार उपलब्ध करा रही है, उनके खातों में ऑनलाइन सहायता, धनराशि का ट्रांसफर, मुफ्त में अनाज, मुफ्त में राशन व प्रवासी श्रमिकों को निशुल्क अपने घरों तक पहुंचाने का जो सराहनीय कार्य कर रही है वह प्रशंसनीय है।
पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए हरदोई जनपद के सभी राजनीतिक दलों, स्वयंसेवी संस्थाओं प्रबुद्ध नागरिकों भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पीड़ित लोगों को भोजन, राहत सामग्री, राहत सहायता, पीने का पानी, लंच पैकेट, चप्पले, आवश्यक दवाएं व अन्य जो भी सहायता उन्हें उपलब्ध कराए हैं उनकी मुक्त कंठ से सराहना भी की ।