– चेयरमैन प्रतिनिधि बने लक्ष्मीकांत त्रिपाठी
– सभासदों ने भत्ते से 25000 की धनराशि सामुदायिक रसोई में दी
शाहाबाद/हरदोई। नगर पालिका बोर्ड की बैठक नसरीन बानो की अध्यक्षता में उनके आवास मो0 बलाईकोट में सम्पन्न हुई। पालिका की कैबिनेट बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोविड-19 के मुद्दे पर गहनता से चर्चा करके रणनीति तैयार की गई तथा मानचित्र पास किए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष नसरीन बानो ने कहा कि देश मे देश मे कोरोना की बीमारी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है हम सभी को मिलजुल कर इस महामारी से लड़ना है और जीतना है। पालिका कैबिनेट के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी इस समय और बढ़ गई है हम सभी अपने इलाको में सभी लोगो को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जागरूकता फैलाते रहने की जरूरत है और जब जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलना स्वास्थ्य हित मे बेहतर समझाना है। हर किसी को अपने और अपने परिवार को इस जानलेवा बीमारी से सचेत रखने की सख्त जरूरत है।
अधिशाषी अधिकारी विमलापति ने कोविड-19 के विषय मे जानकारी देते हुए कहा कि वार्ड निगरानी समिति के अध्यक्ष के रूप में समस्त सभासदों को अपने अपने वार्डो में बाहर से आये व्यक्तियों पर निगरानी रखनी होगी और रजिस्टर में सूचीबद्ध करके इसकी सूचना एसडीएम, ईओ या थाने में देनी चाहिये। इस बैठक में ईओ ने सभी सभासदों को सिनेटाइजेर और मास्क वितरित करते हुए इनके प्रयोग से लाभ को भी बताया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नसरीन बानो ने कोविड-19 की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए जनहित के कोई भी कार्य प्रभावित न हो इसलिये अपने सहयोग हेतु वरिष्ठ सभासद लक्ष्मी कांत त्रिपाठी को अपने प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया। साथ ही मौजूद सभासदों ने अपने एक बोर्ड बैठक के भत्ते के 25000 रुपये की राशि को सामुदायिक रसोई में सहयोग के रूप में देने का सामूहिक निर्णय लिया गया। जिसका चेक अध्यक्ष नसरीन बानो की ओर से ईओ विमलापति को सौंपा गया।
ज्ञात हो कि सामुदायिक रसोई के संचालन में सारे राशन की व्यवस्था अध्यक्ष की ओर से की जा रही है जिसमे रोजाना सैकड़ो गरीबो, जरूरतमन्द भोजन ग्रहण करते है। बोर्ड की बैठक में नगर के विभिन्न मोहल्लों की साफ सफाई और सिनेटाइजेशन पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर सभासदों में रीना गुप्ता, तारिक खाँ, अखिलेश त्रिपाठी, किरन देवी, कृष्ण कुमार, आशीष अवस्थी, इमरान, सुमित्रा देवी आदि मौजूद रहे।