कोंच/जालौन।एक ओर योगी सरकार महिला सुरक्षा के भरपूर दाबे कर रही हैं लेकिन सच्चाई ठीक इसके विपरीत है क्योंकि पुलिस भी अपने क्रिया कलाप में सुधार कर रही हैं हालांकि पुरानी मानसिकता से अभी भी ग्रसित है और मामलों में संजीदगी बरतने की बजाय लापरवाही बरतने से गुरेज नही करती है इसी की एक वानगी तब देखने को मिली जव एक महिला को दवंगों ने जमकर पीटा व अभद्रता की, लेकिन पुलिस ने पीड़ीत की रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय जॉच की कहकर टरका दिया तब जबकि घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी पत्नी राजू निवासी मालवीय नगर ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुये बताया कि मुहल्ले के ही सरमन, आशीष, मिस्टर व बेबी पत्नी सरमन ने पहले मेरे पति के साथ मारपीट की मैंने बीच बचाव किया तो उक्त लोगों ने मुझे घेरकर पीटा। जिससे मुझे गम्भीर चोटे आई है। साथ ही पति के रूपये भी निकाल लिये है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज न कर पीड़िता को जॉच की कहकर टरका दिया तब जव पीड़िता के साथ हुई घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है लेकिन कोतवाली पुलिस है कि मामले में गम्भीरता बरतने की जगह अपने मे मस्त है और प्रदेश सरकार के नारी सुरक्षा के दावे को पलीता लगा रही है।