सपा युवजन सभा के पूर्व सभासद अजीत यादव बने कालपी नगर प्रभारी

कालपी। कालपी नगर के समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव युवा नेता पूर्व सभासद अजीत सिंह यादव के कांधों पर सौंपा गया नगर प्रभारी का कार्यभार आगामी 2022 चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां तैयारियां करने में जुट गई हैं।
इसी क्रम समाजवादी पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देने के लिए लगातार तैयारियां की जा रही हैं। जनपद के सपा जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव द्वारा नियुक्त किये गए ब्लॉक व नगर प्रभारियाँ की फेरिस्ट में नगर कालपी के पूर्व सभासद युवा नेता अजीत सिंह यादव को नगर का प्रभारी नियुक्त करते हुए मिशन 2022 की तैयारियों के तहत बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत कर जनता के बीच रहकर काम कर सरकार बनाने में भूमिका निभाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस मौके पर बधाई देने में श्याम यादव, सुमित तिवारी, दीपू यादव, दिलीप यादव, प्रशांत शुक्ला, कल्लू यादव आदि लोग बधाई देते रहे।