अनोखी पहल ! प्रधानाध्यपक रामशंकर पोती के जन्मदिन पर वृक्ष लगा कर करते हैं उनकी परवरिश

कोंच। यह समाज सकारात्मक और सृजनात्मक सोच बाले लोगों से भरा पड़ा है। देखने सुनने में हो सकता है कोई काम छोटा लगे लेकिन जब उस काम व्यापक परिदृश्य में देखा जाए तो उसका महत्व स्वयं सिद्ध हो जाता है।
ऐसे ही एक शिक्षक हैं रामशंकर छानी जिन्हें रचनात्मक कार्यों में आनंद मिलता है। रामशंकर नदीगांव विकासखंड के धंजा उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। उनका बेटा नितेंद्र और पुत्रवधू अंकिता भी शिक्षक हैं। छानी गांव के निवासी रामशंकर अपनी पोती मिस्टी राजे के जन्मदिन पर हर साल एक दो वृक्ष लगाते हैं और उनकी परवरिश बिल्कुल अपनी पोती की तरह करते हैं।
उन्होंने बताया कि पोती के जन्मदिनों पर रोपे गए पौधे आज हरे भरे वृक्षों का आकार ले चुके हैं। मिस्टी राजे के साथ इन वृक्षों का गहरा नाता होने से उन्हें इनसे बहुत लगाव है, कुछ पेड़ तो फल भी देने लगे हैं। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि वृक्षों को जब किसी रिश्ते में बांध लिया जाए तो पर्यावरण संरक्षण का काम भी आसान हो जाएगा।