उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की’ की जा रही हत्या : दीनदयाल काका

उरई। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीनदयाल काका के नेतृत्व में शुक्रवार को डॉ. श्रद्धा चौरसिया, आदित्य चतुर्वेदी, राकेश अग्रवाल, सुनील परिहार, अनिल कुमार गौतम, धर्मेंद्र जाटव, रामानंद श्रीवास, आशाराम आजाद, जगदीश वर्मा, सुरेश कुमार, सचिन, जगदीश गुप्ता, राघवेंद्र बिरथरे, उमाशंकर निरंजन, मयंक सोनी, प्रवीण रायकवार आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम गुलाब चन्द्र को देते हुए कहा कि केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों और नाकामियों को उजागर करने वाले देश के निष्पक्ष प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जिस तरह से तानाशाह और निरंकुश केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा आये दिन डरा धमाका कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हत्या की जा रही है। उससे देश के लोकतंत्र को खतरा उत्पन्न हो गया है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीनदयाल काका ने कहा कि यदि सरकार की निरंकुशता पर अंकुश नहीं लगाया गया तो देश में आराजकता का माहौल उत्पन्न हो जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी हाल में जिस तरह से भारत समाचार न्यूज चैनल व दैनिक भास्कर अखबार को अपने पक्ष में करने के लिए मीडिया संस्थानों पर जो छापेमारी की गयी है। वह कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व में लागू किये गये आपातकाल की यादों को ताजा कर देती है। इस समय देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है।उन्होंने केंद्र एवं उ. प्र. की निरंकुश सरकार की दमनकारी नीतियों पर रोक लगाये जाने की मांग उठाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button