पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए सपा जिलाध्यक्ष ने दो को किया निष्कासित

उरई। शुक्रवार 16 जुलाई को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने पार्टी के दो कार्यकर्ताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के चलते एवं अनर्गल बयानबाजी करने के कारण तथा पार्टी हितों के विरुद्ध आचरण करने की वजह से समाजवादी पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया।
आपको बता दें 15 जुलाई दिन गुरुवार को प्रदेशी आवाहन पर हुए एक दिवसीय धरने के दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव और समाजवादी पार्टी से सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष जयदेव सिंह यादव उर्फ फौजी के बीच तू तू मैं मैं हो गई। जब सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष ने जिला पंचायत चुनाव और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में सपा के प्रत्याशियों को न उतारे जाने पर पार्टी के जिला अध्यक्ष की कमियों को मंच में ही बताना शुरू किया तो उसे सुनकर सपा जिलाध्यक्ष भड़क गए और जवाबी आरोप शुरू हो गया। उक्त झगड़ा मीडिया के सामने ही हुआ जिसकी वजह से यह मामला तूल पकड़ गया और अखबारों की सुर्खियों में बदल गया। जिस पर आज शुक्रवार 16 जुलाई को जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने प्रतिक्रिया दिखाते हुए दो कार्यकर्ताओं श्री जयदेव सिंह यादव एवं आमिर फरीदी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण एवं अनर्गल बयानबाजी करने के वजह से पार्टी हितों के विरुद्ध आचरण करने का आरोप लगाते हुए दोनों को समाजवादी पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया।