उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

जय हिंद दोहरे को आसपा यूथ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया

उरई। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ संभागीय प्रभारी राजकुमार गौतम बुंदेलखंड प्रभारी चंद्रदत्त राजू व अरविंद भौतिक मंडल प्रभारी झांसी व जिलाध्यक्ष जालौन अखण्ड प्रताप के संस्तुति पर जय हिंद दोहरे को आसपा यूथ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया और इन्हे संगठन को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गयी।
आपको बता दें कि जय हिंद दोहरे साफ़ सुंदर छवि व कुशल नेतृत्व के व्यक्ति हैं। इन्होंने अभी तक कई बड़े सामाजिक कार्य किए हैं जिससे इनकी छवि जनपद में एक अलग बनी हुई है इन्होंने राजनीति के कदम में सबसे पहले भीम आर्मी संगठन में कई विभिन्न पदों पर व विन पद के रहते हुए कई अच्छे कार्य किए हैं उस कार्य कुशलता को देखते हुए इन्हें आसपा जिलाध्यक्ष यूथ का मनोनीत किया गया है जैसे ही उनके समर्थकों को यह जानकारी हुई तो उन्होंने घर जाकर मिठाई व माला डालकर स्वागत किया हुआ गोले दागे और हर्ष व्यक्त किया इस मौके पर शिवराज दोहरे तूमरा, आशीष बौद्ध कुदरा, अखंड प्रताप सिंह, रविकांत गेंदोली, आशुतोष चौधरी, आलोक मिहोलिया, गुड्डू चौधरी, तिलक जाटव,सोनू गोयल, राघवेंद्र, विपिन सहित कई कार्यकर्ताओं व समाजसेबी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button