खण्ड विकास अधिकारी ने कीरतपुर ग्राम सभा मजरा शेखपुर बुल्दा का किया निरीक्षण

– बीडीओ ने जेई के साथ व्यास मंदिर का सौन्दरीकरण हेतु बनाई रुप रेखा
कालपी। यमुना नदी की बाढ़ से प्राचीन महर्षि वेदव्यास मंदिर का हो रहे कटाव को रोकने संबंधी व पर्यटकों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने व मंदिर के आस-पास की जगह को सरंक्षण करने हेतु ग्राम प्रधान पवन दीप निषाद द्वारा शासन-प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराने का प्रयास किया गया है। भेजे गये पत्रों का संज्ञान लेते हुये खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने जेई के साथ मंदिर परिषद व बाढ़ से व्यास मंदिर मे होने वाले कटाव को कैसे रोका जावे रुप रेखा तैयार की।
खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने मंदिर परिषद के चारों तरफ घूम-घूम कर देखा ग्राम पंचायत कीरतपुर मजरा शेखपुर बुल्दा मे तैनात सफाई कर्मी द्वारा साफ-सफाई करने की बात ग्रामीणों से पूंछी व मंदिर के कटाव को रोकने हेतु रुप रेखा तैयार की। ग्राम सभा में खाली पडी भूमि पर वृक्षारोपण करने को कहा, युवा ग्राम प्रधान पवन दीप निषाद द्वारा मंदिर परिषद मे 1 हजार लीटर की क्षमता की पानी की टंकी रखवाने व पर्यटकों को बैठने हेतु सीमेन्टेट कुर्सी व सामुदायिक सुलभ शौचालय बनवाने की मांग की। इस दौरान जेई राम गोपाल, रोजगार सेवक गंगा प्रसाद, राजबाबू पाल सहित अनेको लोग मौजूद रहें।