क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न

कोंच (पीडी रिछारिया) क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए आयोजित दो दिवसीय शिविर का शनिवार को खंड विकास कार्यालय में समापन हो गया।
बतौर मुख्य अतिथि शिविर में मौजूद बीडीओ विपिन कुमार ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कहा कि वे गांव के विकास में अपनी भूमिका को ठीक ठंग से निभाएं तथा शासन की कल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंचाएं। गांव से गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी दूर करने तथा स्वस्थ व हरित गांव बनाने में ग्राम पंचायत का सहयोग करें तथा क्षेत्र पंचायत की विकास योजना में अपने विकास कार्यों को शामिल कराएं। प्रशिक्षक सुखलाल कुशवाहा ने कहा, ई- ग्राम स्वराज पर ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों में कराए जाने वाले कार्य उपलब्ध हैं जिनको देखा जा सकता है। मंडलीय परियोजना प्रबंधक विमलेश संखवार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन द्वारा अपनाई गई आदतों को बनाए रखना है तथा गांव में कचरा प्रबंधन इकाई लगाकर गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है जिससे बीमारियों से बचा जा सके। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर एडीओ पंचायत नरेशचंद्र दुवे, संयुक्त बीडीओ विपिन कुमार गुप्ता, लीला देवी, रमेशचंद्र, राजाबाबू, विनय कुमार, कृष्णा देवी, रोहित कुमार, गुड्डी देवी, राघवेंद्र सिंह, प्रशांत राजपूत, सुशीला, मांडवी, अवधेश कुमार, देवेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, अनूप कुमार, भानुप्रताप, सत्यवीर, बरकत अली, दीपक कुमार, अच्छेलाल, धीरज कुमार आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।