विवाहिता ने ससुरालीजनों पर दहेज को लेकर प्रताड़ना का आरोप लगाया

कोंच (पीडी रिछारिया) एक विवाहिता ने ससुरालीजनों पर दहेज को लेकर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
शनिवार को कोंच आए अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी को शिकायती पत्र देते हुए शशिलता ने बताया कि उसकी शादी नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी बुजुर्ग निवासी जयहिंद पुत्र भारत सिंह के साथ जुलाई 2016 में हुई थी। शादी में उसके पिता ने आठ लाख रुपए नकदी सहित लाखों रुपए की कीमत का दान दहेज व सामान दिया था, लेकिन अतिरिक्त दहेज के रूप में ससुरालीजन दो लाख रुपए की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पति, ससुर व सास गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट करने लगे। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि ससुर उस पर बुरी नजर रखता है और कई बार उसके कपड़े फाड़कर बेइज्जत कर चुका है। महिला ने बताया कि 9 अक्टूबर को ससुरालीजनों ने उसे बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया और तब से वह मजबूरन ग्राम मड़ैया थाना सट्टी कानपुर देहात स्थित मायके में रह रही है। महिला ने बताया कि उसके पति ने भिंड निवासी एक युवती से दूसरी शादी भी कर ली है और वह उसे नोटिस भेजकर डरा धमका रहे हैं। महिला ने अपर पुलिस अधीक्षक से ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।