समाधान दिवस में आईं 6 शिकायतें, मौके पर एक का भी नहीं हुआ निस्तारण

कोंच (पीडी रिछारिया) मार्च महीने के दूसरे शनिवार को सर्किल के तीन थानों में महज छह शिकायतें आईं जिनमें से एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका।
एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह ने शनिवार को थाना नदीगांव में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी और पुलिस व राजस्व विभाग के बीच बेहतर समन्वय बनाकर काम करने की जरूरत बताई। कहा कि, समस्या के निराकरण के लिए उसकी जड़ में जाने की जरूरत है। मौके पर जाकर समस्या की स्थिति समझें फिर उसका समाधान करें। इस तरह से निस्तारित समस्या में गुणवत्ता भी होगी और पीड़ित संतुष्ट भी होगा। इस दौरान मात्र एक शिकायत आई, एसएचओ वीरेंद्र सिंह पटेल मौजूद रहे। कोतवाली में तहसीलदार आलोक कुमार कटियार की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें आईं चार शिकायतों में एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। इस दौरान एसएसआई लालबहादुर यादव, दरोगा शिवशंकर सिंह, सदर लेखपाल अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे। कैलिया थाने में मात्र एक शिकायत दर्ज की गई जिसका समाधान मौके पर नहीं हो सका।