अपहरण कर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

उरई/जालौन। गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम कुरसेड़ा के आशीष का अपहरण कर हत्या के मामले में थाना पुलिस और एसओजी तथा सर्विलांस टीम मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर अजय उरफ अल्ला यादव पुत्र अशोक यादव निवासी ग्राम बबाईन थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद व गोविंद हरी उर्फ़ कल्लू पुत्र सौरभ राय निवासी ग्राम हसनपुर थाना रायगढ़ जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से दो अवैध देशी तमंचा 315 बोर व छह जिंदा कारतूस तथा दो खोखा कारतूस 315 बोर, 3200 रुपये नगद के अलावा घटना में प्रयुक्त रिनाँल्ट कार नम्बर यूपी 93 एई-9991 तथा मृतक का बैग जिसमें मृतक के कपड़ें पैनकार्ड, आधार कार्ड व अन्य सामग्री बरामद की गयी है।
घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 15 जून को वादी गनपत सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम कुरसेड़ा थाना गोहन की सूचना पर कि अपने भतीजे आशीष जो 14 जून को नौकरी करने के लिए फरीदाबाद गया था रात्रि में आशीष की माता के फोन पर काल आयी और आशीष ने स्वयं बताया कि कुछ लोगों ने मुझे पकड़ लिया है और कहा कि 20 हजार रुपये नहीं दिये तो यह लोग मुझे मार देगें इसके बाद 15 जून की सुबह 50 हजार रुपये की मांग की गयीं तो इस घटना का मुकदमा गोहन थाने में अज्ञात खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।इसके बाद 18 जून को को सूचना मिली थाना क्षेत्र पिलुआ जनद एटा में एक व्यक्ति का शव प्राप्त हुआ है जिसकी पहचान परिजनों ने आशीष के रूप में की थी।घटना का खुलासा करने वाली टीम में गोहन थानाध्यक्ष राजीव वैश्य, एसओजी प्रभारी कमलेश कुमार, उप निरीक्षक कुलभूषण सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, उप निरीक्षक रामवीर सिंह सहित आदि पुलिस टीम खुलासे में शामिल रही।