समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक

उरई/जालौन। शुक्रवार 25 जून को समाजवादी पार्टी मजदूर सभा की बैठक समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष अजय गौतम के आवास पर हुई।
शुक्रवार 25 जून को समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष अजय गौतम उर्फ महाराज के नेतृत्व में बघौरा स्थित उनके आवास पर हुई जिस का संचालन हिमांशु ने किया। इस बैठक में जिला अध्यक्ष अजय गौतम ने कहा कि हर मजदूर का श्रमिक कार्ड बनवाया जाए उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिन लोगों के वोट कट गए हैं उन्हें पुनः जुड़वाना होगा। समाजवादी सरकार में जो जो समाज के लिए कार्य किए गए हैं उन्हें जन-जन तक पहुंचाना होगा। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के जन्मदिन की तैयारी करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ आज इस बैठक में दीपू राजा उर्फ प्रदीप कुमार को समाजवादी पार्टी मजदूर सभा का जिला महासचिव बनाया गया और हिमांशु के कार्य को देखते हुए जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि के पद पर मनोनीत किया गया। उक्त बैठक में सपा मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष अजय गौतम के अलावा हिमांशु, नरेंद्र प्रताप सिंह, अनूप बाल्मिक, सत्येंद्र सिंह, लल्ला यादव आमगुवा, लोकेंद्र सिंह, पवन कुमार, अजय कुमार, दीपू राजा, शिवम ओझा, राहुल याज्ञिक, जयंत राठौर, वीरेंद्र कुमार आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे।