पुलिस अभिरक्षा से चकमा देकर भागा मुल्जिम

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। नदीगांव थाने में पुलिस अभिरक्षा से एक 151 का मुल्जिम खुलेआम पुलिस को चकमा देकर धक्का मुक्की करके भाग गया। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ राहुल पांडे ने सिपाही और पीआरडी जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश थाना पुलिस को दिए हैं।
जानकारी के अनुसार नदीगांव का रहने बाला राजू परिहार नाम का एक व्यक्ति लड़ाई झगड़े के मामले में थाने लाया गया था। पुलिस ने 151 की कार्रवाई कर उसे नदीगांव सीएचसी में डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा था। तभी वह पुलिस से धक्का मुक्की करके भाग खड़ा हुआ। मामले की पूरी जानकारी थानाध्यक्ष नदीगांव को दी गई। हालांकि इस संबंध में थानाध्यक्ष नदीगांव रूपकृष्ण त्रिपाठी से सीयूजी व उनके पर्सनल मोबाइल पर बात करनी चाही लेकिन काफी कॉल करने के बाद भी उंन्होने फोन नहीं उठाया। फिलहाल पुलिस की मौजूदगी में एक मुल्जिम का इस तरह से भाग जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पूरे प्रकरण में सीओ राहुल पांडे ने उस सिपाही ओमप्रकाश और पीआरडी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश नदीगांव थाना प्रभारी को दिए हैं। इसके अलावा भागे हुए मुल्जिम के खिलाफ भी पुलिस अभिरक्षा से भागने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।