डीएम व एएसपी ने उरई नगर में स्थित शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा उरई नगर में स्थित शराब/बियर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने चन्द्र नगर, कोंच रोडवेज बस स्टैण्ड, जिला परिषद की अंग्रेजी शराब की दुकान, रोडबेज बस स्टैण्ड देशी शराब की दुकान एवं जिला परिषद स्थित बियर की दुकानों का क्यूआर कोड तथा बार कोड मौके पर चैक किया। स्टाॅक लाईसेंस, स्टाॅक वेरीफिकेशन का निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिन दुकानों पर अनियमितता पायी गयी है उन अनुज्ञापियों को नोटिस जारी किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवायें जाये। आबकारी अधिकारी तथा पुलिस प्रशासन की टीम जनपद के समस्त शराब की दुकानों का गहनता से निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी समय मेरे द्वारा जनपद की किसी भी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया जा सकता है यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता पायी जाती है तो उस मदिरा के दुकान के अनुज्ञापी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी के. पी. यादव तथा संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।