जिला जालौन में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के कुशल निर्देशन में बढ़ रहा वैक्सीनेशन ग्राफ

उरई। जनपद जालौन में 18 से 44 वर्ष की आयु के 2000 व्यक्तियों एवं 45 वर्ष आयु से अधिक के 4850 व्यक्तियों इस प्रकार कुल 6850 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया था।
जिसके क्रम में जनपद की विभिन्न टीमों ने सोमवार दिनाँक 7 जून को 18 से 44 वर्ष की आयु के 1486 व्यक्तियों एवं 45 वर्ष आयु से अधिक के 3632 व्यक्तियों इस प्रकार कुल 5100 व्यक्तियों को कोविड-19 का टीकाकरण कराया गया है, जिसमें से विकास खण्ड डकोर के खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी डकोर ने अथक प्रयास कर सोमवार को सबसे अधिक 610 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराया जो अब तक का एक दिन में सार्वाधिक है। इसी प्रकार विकास खण्ड कदौरा में 500 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराकर दूसरे स्थान एवं विकास खण्ड रामपुरा में 420 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराकर तीसरे स्थान पर है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं उनके साथ टीम में लगे लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी व स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारीयों के अच्छे कार्य की प्रशंसा की है और सभी खण्ड विकास अधिकारियों का निर्देश दिये है कि विकास खण्ड डकोर की तरह ही सभी अधिकारी जनपद के व्यक्तियों को जागरूक कर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराये।