ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के साथ साथ मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यो में भी शिथिलता न बरती जाये – डीएम

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में कोविड-19 के रोकथाम के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन के कार्य के प्रति कतई लापरवाही बर्दाश्त नही होगी, सभी ग्रामों तथा शहरी क्षेत्रों में लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण का कार्य कराया जाये साथ ही मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यो में भी शिथिलता न बरती जाये। वैक्सीनेशन के साथ-साथ मनरेगा द्वारा कराये जा रहे कार्य भी सुचारू रूप से संचालित होते रहे। माधौगढ़ के अन्तर्गत 13 ग्राम ऐसे है जहां जीरों वैक्सीनेशन हुआ हैं। जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों का सहयोग लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी समितियों का भी सहयोग प्राप्त करे तथा वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करे।
अधिशाषी अधिकारी कदौरा को सख्त निर्देश दिया कि वहां के तालाब में गन्दगी बहुत अधिक है जल्द से जल्द प्रत्येक दशा में तालाब की सफाई करायी जाये तथा साथ ही वैक्सीनेशन का लक्ष्य भी पूर्ण किया जाये। एट तथा नदीगांव में वैक्सीनेशन की प्रगति अब भी खराब हैं। ग्राम प्रधान, कोटेदार निगरानी समितियों को सक्रिय कर स्वास्थ्य विभाग टीम वहां पर लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण कराना सुनिश्ति करें। समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि उनके क्षेत्र की जनसंख्या का 70 प्रतिशत टीकाकरण जून माह में कराना हैं। लाकडाउन खुलने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ने की उम्मीद है अतः समस्त उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 के तहत नियमों का कड़ाई पालन कराना सुनिश्चित करें, कोई भी बिना मास्क के सड़क पर न निकले, बिना मास्क के पाये जाने पर उन पर जुर्माना लगाया जाये। जनपद में कुल 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई हैं। विजन आईएएस कोचिंग सेन्टर द्वारा 15 आक्सीजन कंसंट्रेटर जिलाधिकारी को उक्त कोचिंग सेन्टर के एम. डी. अशोक कुमार निरंजन द्वारा जनकल्याणार्थ सौंपे गये। उन्होने बताया कि इसके प्रयोग से आक्सीजन की मात्रा सांस लेने के दौरान बढ़ जाती हैं। मेडिकल कालेज में कुल 29 मरीज भर्ती है, 2 मरीज नये भर्ती हुये तथा 6 मरीजों की छुट्टी कर दी गयी है, आइसोलेशन वार्ड में 17 तथा आईसीयू वार्ड में 12 मरीज भर्ती हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ऊषा सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्यप्रकाश, ईडीएम पुष्पेन्द्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।