पात्रों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता : तहसीलदार

कोंच। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने रिक्त पड़े तहसीलदार के पद पर सदर तहसील उरई में तहसीलदार न्यायिक रहे नरेंद्र कुमार को भेजा है। मंगलवार को उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्रों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। समस्याओं का निराकरण मौके पर जाकर किया जाएगा।
तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा का तबादला लखनऊ हो जाने के बाद वह यहां से रिलीव भी हो गए हैं। उनके तबादले से खाली हुए तहसीलदार पद पर नए तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। चार्ज लेने के बाद उन्होंने तहसील परिसर और संबंधित कार्यालयों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों से परिचय किया।
नरेंद्र कुमार पिछले एक वर्ष से उरई सदर में बतौर न्यायिक तहसीलदार कार्य देख रहे थे। वह मूल रूप से बुलंदशहर के रहने बाले हैं। इससे पहले वह इटावा, रामपुर, मैनपुरी, फिरोजाबाद आदि जगहों पर अपने सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि जनता की समस्याओं का निस्तारण मौके पर जा कर होगा, शासन की हर योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थी तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकताओं में शुमार है। क्षेत्र के लोग सीधे आकर अपनी समस्या उन्हें बता सकते हैं जिससे उनकी समस्या का समय से सही निस्तारण हो सके। इस दौरान निवर्तमान तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार संजय भी मौजूद रहे।