कोंच में ब्लाक प्रमुख रानी देवी व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को गोपनीयता की दिलाई गई शपथ

कोंच। ग्राम पड़री स्थित अभिलाषा पैलेस में दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक ने नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख रानी देवी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष/पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. वीरेंद्र सिंह निरंजन ने की कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख के पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद ब्लाक प्रमुख रानी देवी ने नव निर्वाचित 64 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से ब्लाक कोंच क्षेत्र में आने वाले ग्रामों के विकास के खाका को तैयार कर प्रत्येक ग्राम का सर्वागींण विकास कराया जाएगा और समय समय पर हम और आप आपस मे बैठकर विकास की योजनाओं पर चर्चा करते रहेंगे।
इसी कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने बोलते हुए कहा कि क्षेत्र विकास के लिए हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और हम से जो भी बन पड़ेगा वह क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे क्योंकि सरकार का उद्देश्य ही यही है कि सबका साथ सबका विकास और इसी अवधारणा को लेकर हम लोग क्षेत्र का विकास करते हुए 2022 में भारी बहुमत से जीत हांसिल करके प्रदेश में भाजपा की सरकार बनायेंगें।
इस अवसर पर बीडीओ शुंभम बनरवाल जुझारपुरा सोसायटी अध्यक्ष गौरी चबोर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र पटेल उर्फ शीलू शरद पटेल कुर्मी कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष शारदा प्रसाद मुखिया भा ज पा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया प्रलुव्य निरंजन आशु निरंजन विकास पटेल धनोरा रवि महाराज प्रधान महेंद्र सोनी उर्फ लला कोतवाली प्रभारी बलिराज शाही सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य व नेतागण मौजूद रहे।