कोविड-19 के संबंध में एडीएम प्रमिल कुमार ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

उरई। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपने कक्ष में कोविड-19 के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण जनपद के समस्त टीकाकरण केंद्रों पर किया जा रहा है जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कदौरा 469, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माधौगढ़ 290, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डकोर 250, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा 230, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद 210, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडारी 200, लाभार्थियों एवम अन्य केंद्रों सहित जनपद में कुल 2501 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। अब तक जनपद में 136323 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है। टीकाकृत लाभार्थियों में महामारी से बचाव की प्रतिरोधक क्षमता अधिक पाई जाने के कारण उक्त बीमारी से ग्रसित नही हुए है। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को अधिक से अधिक टीकाकरण कराए जाने के निर्देश दिए तथा जन सामान्य से अपील है कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी अधिक से अधिक संख्या में अपना टीकाकरण कराना सुनिश्चित करे, जिससे कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव हो सके। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा सत्यप्रकाश, समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, ईडीएम पुष्पेंद्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक मौजूद रहे।