उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
उरई रोड पर चलती स्कूटी में अचानक लगी आग से मची अफरातफरी

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। कस्बे के उरई रोड पर चलती स्कूटी में अचानक भीषण आग लगने से अफरातफरी फैल गई। घटना उरई रोड स्थित होटल आशीर्वाद के पास की है जहां एक स्कूटी में उस समय आग लग जब दो युवक स्कूटी पर सवार होकर उरई रोड की तरफ जा रहे थे। आग देखकर राहगीरों में अफरातफरी मच गई और दहशतजदा युवक स्कूटी को छोड़कर भाग खड़े हुए। दौड़कर आए आस-पास के लोगों ने धूल मिट्टी फेंक कर किसी तरह आग बुझाई। स्कूटी सवार युवक कोंच नगर के रहने बाले बताये जा रहे है। गनीमत रही इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्कूटी किसी पवन कुमार निवासी जय प्रकाश नगर की बताई जा रही है।