उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
पिहानी ब्लॉक प्रमुख पद के सशक्त दावेदार ने ब्लॉक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की

हरदोई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में पिहानी ब्लॉक में परिवार की दो सीट निर्विरोध निर्वाचित करवाने के बाद ब्लॉक प्रमुख पद के सशक्त दावेदार कुशी बाजपेयी ने सहादत नगर द्वितीय सीट से बीडीसी चुनाव में ब्लॉक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। ज्ञात हो कि पिहानी विकास खण्ड की राजनीति में कुशी बाजपेयी के बाबा स्वर्गीय प्रकाश चन्द्र बाजपेयी एवं पिता स्वर्गीय श्रवण कुमार बाजपेयी का दबदबा रहा है। उन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर कुशी बाजपेयी ने अपनी राजनैतिक विरासत को आगे बढाया और विकास खण्ड में सर्वाधिक मतों से जीतकर राजनीतिक परिपक्वता दिखाई। उन्होंने सहादत नगर द्वितीय सीट पर कुल 706 मत पाकर 534 मतों से जीत दर्ज की है।