जनपद में ऑड इवेन पद्धति से बाजार को खोला जाये – डॉ० दिलीप सेठ

उरई। सोमवार दिनाँक 24 मई को व्यापार मंडल जनपद जालौन के जिला महामंत्री श्री राघवेंद्र गुप्ता रानू के नेतृत्व में एक बार फिर पुनः व्यापारी प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला एवं 4 घंटे बाजारों को खोलने के संबंध में ज्ञापन भी दिया। प्रतिनिधि मंडल नेता एवं हम सभी के प्रिय डॉ दिलीप सेठ एवं जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि हर वर्ग के व्यापारी को कम से कम 4 घंटे अपने अपने प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति प्रदान की जाय जिससे कि व्यापारी के परिवार एवं उससे जुड़े कर्मचारी के परिवार का भी भरण पोषण हो सके। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को एक दो सुझाव भी दिए। एक सुझाव यह भी दिया कि ओड-इवन पद्धति को भी बाजारों में अपनाया जा सकता है जिससे कि व्यापारी वर्ग की रोजी रोटी सुचारू रूप से चल सके। जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया कि जनपद में कुछ नगरों में पुलिस द्वारा व्यापारियों के साथ अमानवीय व्यवहार भी किया जा रहा है जिसको व्यापारी समाज कभी बर्दाश्त नही करेगा। माननीय जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वश्त कराया कि जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियों की हितों की रक्षा का हमेशा ध्यान में रखा जायेगा और जल्द से श्री मान पुलिस अधीक्षक जी के साथ बैठक कर पुलिस द्वारा हो रही समस्या को भी दूर किया जायेगा। इस अवसर पर उरई नगर अध्यक्ष साजिद खान उरई नगर महामंत्री रंजीत उर्फ राजू सरदार एवं कोंच नगर अध्यक्ष श्री संजय लोहिया भी उपस्थित रहें।