उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

अब ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से करवा सकते है अपना कोविड-19 टीकाकरण रजिस्ट्रेशन

उरई/जालौन। कोविड-19 टीकाकरण के लिये पंजीकरण में जनसामान्य की कठिनाइयों के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को टीकाकरण का पंजीकरण करने के लिये सीएससी 3 के अन्तर्गत संचालित जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
वर्तामान समय में इलाज के साथ-साथ इस वायरस के प्रसार के चक्र को तोड़ने के लिये युद्ध स्तर पर प्रदेश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण हेतु नागरिकों का cowin पोर्टल www.cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होता है। टीकाकरण के लिए पंजीकरण में, विशेषकर ग्रामीण नागरिकों को हो रही कठिनाइयों को देखते हुये। शासन द्वारा सीएससी 3 के अन्तर्गत संचालित जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से आम जनमानस को यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। इस सम्बन्ध में जनपद में कार्यरत दोनो डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर्स (सहज प्रा0लि0 एवं सीएससी ई-गवर्नेन्स सर्विस इण्डिया लिमिटेड) को शासन एवं जिलाधिकारी जालौन द्वारा पूर्व में ही निदेश जारी कर दिये गये हैं। जनसेवा केन्द्रों पर यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के तथा तकनीकी रूप से अनभिज्ञ व्यक्ति भी टीकाकरण हेतु अपना पंजीकरण बिना किसी असुविधा के करवा सकेंगे। इससे जनपद में कोविड टीकाकरण के कार्य में भी गति आयेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button