मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऊषा सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

कोंच (पी. डी. रिछारिया)। शुक्रवार को जनपद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऊषा सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी कक्ष, डिलेवरी कक्ष, कोविड कक्ष आदि में साफ सफाई व्यवस्था देखी और दवा वितरण कक्ष में प्रमुख दवाओं की उपलब्धता जांची। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध वैक्सीन की जानकारी ली और वैक्सीन लगवाने हेतु अब तक पंजीकरण कराने वाले लोगों और प्रत्येक दिन आने वाले पंजीकृत लोगों की संख्या जांची। सीएमओ ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि वैक्सीन लगवाने के लिये शत प्रतिशत लोगों को जागरूक करें और स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था दुरुस्त रखें। उन्होंने कहा कि बगैर मास्क के किसी को भी केंद्र के अंदर न आने दें। इस दौरान केंद्र प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला, डॉ. बीबी सिंह, दिनेश कुमार, बृजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।