पत्रकार उत्पीड़न के मामले में पत्रकारों ने कालपी विधायक का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन

– लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के सम्मान को बरकार रखेगी सरकार – नरेन्द्र सिंह जादौन
– विधायक कालपी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जालौन से की दूरभाष पर वार्ता
कालपी। जनपद जालौन में लगातार हो रही पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं के मामले के विरोध में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एशोसियेशन कालपी ईकाई द्वारा पुलिस प्रशासन के विरोध में क्षेत्रीय भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन के जनसम्पर्क कार्यालय में घेराव किया गया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय मांग पत्र उन्हें सौपा गया तथा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को सुरक्षित रखने की मांग की।
भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन का पत्रकारो द्वारा किये गये घेराव के बाद एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि गत दिनों उरई में पत्रकारो के ऊपर पुलिस द्वारा दर्ज फर्जी मुकदमा जो लिखाया गया है तत्काल वापस लिया जाये एवं दोषी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह को दंडित किए जाने एवं जनपद मे हो रही पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाये। स्थानीय पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ आरपार की लडाई का बिगुल फूंकते हुये सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन कालपी विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन को सौपते हुये फर्जी मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग तथा दोषी दरोगा के खिलाफ मुकदमा व फर्जी मुकदमा समाप्त करने की मांग के अलावा जनपद में पत्रकार उत्पीडन बन्द करने की मांग की गई साथ ही यदि पुलिस प्रशासन की यह दमनकारी नीति बन्द नही हुई तो आरपार की लडाई के लिये तैयार है तथा पुलिस प्रशासन के गुड बर्क के बहिष्कार का भी फैसला लिया गया। जब उरई मण्डी चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह द्वारा जनपद के सात अज्ञात पत्रकारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया खबरो से क्षुब्ध होकर पत्रकारो के खिलाफ उरई कोतवाली मे दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमें लिखकर लोकतंत्र के चौथे स्तम की आवाज को दबाने व पत्रकारो को दबाब मे लेने की कोशिश की जा रही है। मामले की निष्पक्ष जांच के अलावा फर्जी मुकदमा समाप्त करने की मांग की।इस दौरान विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन ने जिलाधिकारी जालौन व पुलिस अधीक्षक जालौन से वार्ता की तथा पत्रकारों की समस्याओं को निस्तारित करने की बात करने के अलावा उन्होंने कहाकि आपका मांगपत्र माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाकर आपकी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा तथा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की स्वतंत्रता बरकरार रखी जायेगी। इस दौरान ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से मनोज चतुर्वेदी, हरिशचन्द्र दीक्षित, सतीश द्विवेदी, बृजेंद्र सिंह चौहान, राजू पाठक, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, राम प्रकाश पुरवार, मनोज पांण्डेय, अवधेश बाजपेयी, आर एन शुक्ला, पवन दीप निषाद, राम कुमार तिवारी, ईशारजा मंसूरी, सुधीर मिश्रा, शिवांग शुक्ला, योगेश द्विवेदी, इरशाद, कैप रजा मंसूरी, अजय बाजपेई, अमित यादव, अनिल बाजपेई, पवन गुप्ता, सुरेंद्र कुमार राठौर, वासुदेव शर्मा, श्याम दास बाबा, आरिफ रजा अंसारी, अकिंत गुप्ता, शिवम गुप्ता, रेहान रजा, अश्वनी निषाद, वीरेंद्र कुमार, दीपू तिवारी, अरविंद सिंह राठौर, धीरज दुबेदी, अश्वनी पाल, सलीम अंसारी.जाबिर अली, अशोक पुरवार, शंकर गुप्ता आदि पत्रकार मौजूद रहे।