परशुराम जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाले जाने लेकर हुई आवश्यक बैठक

कालपी (ज्ञानेंद्र मिश्रा) नगर के हिंदी भवन कालपी में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) नगर इकाई कालपी की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी 22 अप्रैल को होने वाली परशुराम जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सर्वेश विद्यार्थी द्वारा की गयी।
रविवार को बुलायी गयी बैठक में नगर अध्यक्ष हरिश्चन्द्र दीक्षित ने कहाकि इस वर्ष 22 अप्रैल को भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी की जयंती है पूर्व की तरह इस वर्ष भी पूरे भव्यता के साथ शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान मौजूद विप्र बन्धुओं ने अपने-अपने सुझाव दिये तथा शोभायात्रा को आकर्षक बनाने के लिये ढोल नगाडों के अलावा भगवान परशुराम जी की झांकी के अलावा प्रचार प्रसार तेजी से करने तथा सर्व समाज को पूर्व की तरह आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राजू पाठक, राम कुमार तिवारी एड०, आशुतोष मिश्रा, डॉ० बृज गोपाल द्विवेदी, मनोज चतुर्वेदी, आर० एन० शुक्ला, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अवधेश बाजपेयी, रवि तिवारी एड०, राजेन्द्र द्विवेदी पुजारी, राम औतारा द्विवेदी, कल्लू शुक्ला, विवेक तिवारी, सुमित अवस्थी, राकूश तिवारी, बल्लू मिश्रा, विजय तिवारी, अशोक गोस्वामी, सज्जन त्रिपाठी, दीपू तिवारी, छोटू तिवारी, कुलदीप पाण्डेय, लाला पाण्डेय, अशोक बाजपेई रामगंज, रूप नारायण मिश्रा, कृष्ण कुमार दीक्षित आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।