स्कूली बच्चों एवं स्टाफ ने पुष्प वर्षा कर महिला सशक्तिकरण रैली का किया जोरदार स्वागत

उरई/जालौन। आज दिन सोमवार को जिला मुख्यालय उरई में स्थित पुलिस लाइन में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा एवं माधोगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन जिलाधिकारी चांदनी सिंह पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने हरी झंडी दिखाकर महिला सशक्तिकरण रैली को रवाना किया।
जिसके पश्चात जब यह रैली झाँसी रोड स्थित बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के गेट पर पहुंची तो पहले से ही मौजूद स्कूल की सैकड़ों छात्राओं एवं स्कूल के स्टाफ ने पुष्प वर्षा करते हुए “मोबाइल हाथ में,1090 साथ में” नारों से उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर अजय इटोरिया ने सभी का स्वागत किया और महिला सशक्तिकरण की टीम को पुलिस लाइन में विद्यालय की तरफ से 16 हेलमेट दिये गए।
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरमैन श्रीमती सुविधा इटोरिया, प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीखंडे, डॉ श्वेता अग्रवाल, दीक्षा दूरबार, श्वेता तिवारी, नीरज त्रिपाठी, ममता वर्मा, नीतू सिंह, वंदना गुप्ता आदि ने भी उक्त रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया जिसके बाद उक्त रैली को उसके अगले गंतव्य की ओर रवानगी दी। इस अवसर पर टीम ने बच्चो का उत्साह बढ़ाया और कहा कि आपको डरने की जरूरत नही है क्योकि आपके साथ प्रशासन है।