सम्राट अशोक की जयंती मनाये जाने की मांग को लेकर प्रबुद्धजनों ने दिया ज्ञापन

कालपी/जालौन। नगर के प्रबुद्धजनों द्वारा सम्राट अशोक की जयंती शासन स्तर पर पूरे देश में मनाए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञा पन उप जिलाधिकारी /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कालपी अभिषेक कुमार आईएएस को सौंपा गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन में खास बात देखने को यह मिली कि ज्ञापन में सम्राट अशोक की जयंती मनाए जाने की मांग तो की गई लेकिन उस मांग में किसी ने अवकाश की मांग नहीं की। इस सन्दर्भ में जब संयोजक डी० सी० सैनी वरिष्ठ पत्रकार से पूंछा गया तो उन्होंने कहाकि हम हर किसी महापुरुष की जयंती मनाने के पक्ष में तो हैं ताकि हर वर्ग के लोग अपने अपने महापुरुषों के बारे में जाने उन्हें पूजे और बताए हुये रास्ते पर चलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करें। अवकाश के बजाय रोज जैसा काम करें परंतु उस दिन महापुरुष के बारे में खुद पढ़े और दूसरों को बताने पढ़ाने का काम करें।
इस मौक़े पर उपस्थित जन समूह ने तय किया कि शहर के मोहल्ला अदल सरांय स्थित माँ गायत्री विद्या मंदिर कालपी में 29 मार्च को शाम पांच बजे सम्राट अशोक की जयंती मनाई जाएगी। ज्ञापन देने वाले लोगों में सर्व समाज के लोगों में दीप चंद्र सैनी एड० वरिष्ठ पत्रकार जिलाध्यक्ष सैनी समाज, राठौर समाज के जिलाध्यक्ष अरविंद राठौर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मलखान पाल, वीर सिंह बघेल, अजीत यादव, श्याम यादव, संजय सविता, विजय यादव, माता प्रसाद निषाद, रामजी रामसखा, अश्वनी निषाद, आशीष सविता, आनंद कुशवाहा, रोहित मौर्य, अखिलेश अहिरवार, श्रीराम बघेल, बाबू राम श्रीवास, मनोज दीक्षित, फारुख अंसारी, ऐनुल हसन मंसूरी, राम बिहारी निषाद, अनिरुद्ध सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे।