एसडीएम के भरोसे पर वकीलों ने स्थगित किया तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार

कोंच/जालौन। तहसीलदार और वकीलों के बीच पिछले एक सप्ताह से जारी गतिरोध पर अस्थाई तौर पर विराम लग गया है। तहसीलदार कोर्ट का जो बहिष्कार जारी था वह भी फिलहाल पखवाड़े भर के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला बुधवार को तहसील परिसर स्थित बार भवन में वकीलों की आमसभा की बैठक में लिया गया जिसमें साफतौर पर कहा गया कि चूंकि उपजिलाधिकारी ने वकीलों के प्रतिनिधिमंडल को तहसीलदार की कार्यप्रणाली में सुधार का भरोसा दिया है लिहाजा उस भरोसे का मान रखते हुए कोर्ट के बहिष्कार के फैसले को मुल्तवी किया जाता है।
गौरतलब है कि विगत 24 मई को किसी बात को लेकर अधिवक्ताओं और तहसीलदार आलोक कुमार कटियार के रार बढ़ जाने पर वकीलों ने तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी की और बैठक करके निंदा प्रस्ताव पारित किया तथा गुरुवार 25 मई से तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार शुरू कर दिया गया था जो अभी तक जारी था। बुधवार को वकीलों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी अंगद सिंह यादव से इस संबंध में मुलाकात की। बताते हैं कि एसडीएम ने तहसीलदार की मौजूदगी में वकीलों की बात सुनी और तहसीलदार को डांट भी लगाई। इसके साथ ही एसडीएम ने वकीलों को भरोसा दिया कि तहसीलदार अपने आचरण में सुधार लाएंगे, इन्हें पखवाड़े भर का मौका दिया जाए। अगर ये कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करेंगे तो इनके खिलाफ उच्चाधिकारियों को लिख दिया जाएगा। एसडीएम के इस भरोसे का मान रखते हुए बार संघ के अधिवक्ताओं ने कोर्ट का बहिष्कार फिलहाल स्थगित कर दिया है।
बार भवन में आयोजित वकीलों की बैठक में बुधवार को इस फैसले की पुष्टि कर दी गई। इस दौरान बार संघ अध्यक्ष हरिसिंह निरंजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद अफजाल खान, महामंत्री नरेंद्र पुरोहित गुरु, केके श्रीवास्तव, राजेंद्र मोहन अवस्थी, वीरेंद्र लिटौरिया, पीडी रिछारिया, विनोद अग्निहोत्री, अवधेश कुमार द्विवेदी, राघवेंद्र आनंद विदुआ, वीरेंद्र जाटव, अनंतपाल सिंह यादव, हरीबाबू श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, राघवेंद्र निरंजन, अशोक अड़जरिया, प्रमोद लोहिया, नवलकिशोर जाटव, मनोज दूरवार, संजीव तिवारी, योगेंद्र अरूसिया, कृष्ण गोपाल सौनकिया, केबी निरंजन, माता प्रसाद अहिरवार, कुलदीप सौनकिया, शौकत अली, अवधेश नगाइच, असित मिश्रा, रामशरण कुशवाहा, जितेंद्र पांडे, ओपी अग्रवाल, तेजराम जाटव, जितेंद्र यादव, पुष्कर राज बूटौलिया सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।