उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

स्थायी लोक अदालत हेतु विभिन्न पदों पर सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए निकली भर्ती, तुरंत करें आवेदन

उरई/जालौन। सचिव/न्याय अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेनू यादव ने बताया कि शासनादेश एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र में निर्गत निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन, स्थान-उरई के अन्तर्गत स्थायी लोक अदालत हेतु जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट से सेवानिवृत्त कर्मियों से अधिकतम 2 वर्ष के लिये निर्धारित मानदेय के आधार पर निम्न पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

उन्होंने बताया कि 1 पद पेशकार जिसका मासिक मानदेय 9000/- रु०, 1 पद आशुलिपिक जिसका मासिक मानदेय 9000/-रु०, 1 पद चपरासी जिसका मासिक मानदेय 7000/- रु० निर्धारित किया गया है। आवेदक का भारतीय नागरिक होने अनिवार्य है। उन्होंने पद हेतु अर्हता के सम्बंध में बताया की पेशकार- जिला दीवानी न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट से सेवानिवृत्त, आशुलिपिक- जिला दीवानी न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट से सेवानिवृत्त, चपरासी- जिला दीवानी न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट से सेवानिवृत्त होना चाहिए, उम्र 65 वर्ष से अधिक न हो। उक्त पदों हेतु अनुमन्य मासिक मानदेय के अतिरिक्त अन्य कोई भत्ते देय नहीं होंगे। संविदा पदों हेतु उ.प्र. शासन द्वारा निर्धारित आकस्मिक / प्रसूति अवकाश अनुमन्य होगा।

उक्त पदों पर नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी, जो सम्बन्धित कर्मचारी की सेवा संतोषजनक न पाये जाने पर किसी भी समय एक माह पूर्व के नोटिस के आधार पर समाप्त की जा सकती है। समय से पूर्व सेवा से मुक्त होने के लिये सम्बन्धित कर्मचारी को भी कम से कम एक पूर्व नियुक्ति प्राधिकारी को सूचित करना अनिवार्य होगा। पूर्व में जिन अभ्यर्थियों ने उक्त पद के सापेक्ष आवेदन किया है, वे पुनः आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त सभी कर्मचारियों का कार्यकाल 2 वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूरी होने, जो भी पहले हो, तक के लिये होगा।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन-पत्र समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जालौन, स्थान-उरई के कार्यालय में या इसकी अधिकृत मेल आईडी dlsajalaun@gmail.com अथवा जिला दीवानी न्यायालय, जालौन, की अधिकृत मेल आईडी dcjal@allahabadhighcourt.in पर दिनांक- 24 जून 2023 तक सायंकाल 5 बजे के पूर्व जमा करना होगा। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के दिनांक, समय व स्थान की सूचना पृथक से अभ्यर्थियों को भेजी जाएगी, जो आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि के पश्चात जनपद दीवानी न्यायालय, जालौन, स्थान- उरई की आधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/jalaun पर देखी जा सकती है। विलम्ब से प्राप्त अथवा अपूर्ण आवेदन पत्रों को निरस्त करने का अधिकार चयन समिति को सुरक्षित रहेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन स्थान उरई से सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button