उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

उद्यम का निःशुल्क पंजीकरण कराकर ले सकते हैं सरकारी योजनाओं का लाभ : प्रभात यादव

उद्यम पंजीकृत औद्योगिक, व्यापारिक इकाई को मिलेगा 5 रु0 लाख का दुर्घटना बीमा

उरई/जालौन। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रभात यादव ने बताया कि नेशनल सैंपल सर्वे 2016 और उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल, जिससे निःशुल्क घर बैठे उद्यम पंजीकरण किया जाता है, उस पर पंजीकृत इकाइयों की संख्या में व्यापक अंतर है, जिससे स्पष्ट है कि उद्यमियों को उद्यम पंजीकरण के लाभ सही से मालूम नहीं है, जो निम्नवत हैं सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना बीमा रु0 5.00 लाख देय है, विभिन्न टेण्डरों में ईएमडी, अनुभव, टर्नओवर से छूट, बैंकों द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं में एमएसएमई को वरीयता, उद्यमी द्वारा सप्लाई के भुगतान लंबित रहने पर फेसिलिटेशन काउंसिल द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान कराना, उद्यम पंजीकरण सेक्टर विशेष की 22 नीतियों के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने का आधार है, भारत सरकार की एमएसएमई योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवश्यक है, भारत सरकार की विभागीय खरीद में एमएसएमई का कोटा आरक्षित। आइये हम सभी उद्यमी, व्यापारी प्रदेश सरकार के उद्यम पंजीकरण के विशेष अभियान दिनांक 01 जून से 15 जून, 2023 में सम्मिलित होकर अपनी औद्योगिक, व्यापारिक सेवा इकाइयों का निःशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण कर भारत सरकार के पोर्टल पर उद्योग को पहचान दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button