श्रम विभाग ने शिविर लगाकर किए कामगारों के पंजीकरण

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। सरकार की योजनाओं का लाभ कामगारों तक पहुंचाने के लिए श्रम विभाग द्वारा मंगलवार को उनका पंजीकरण किया गया।
स्थानीय नवीन गल्ला मंडी परिसर में लगाए गए शिविर में श्रम परिवर्तन अधिकारी आरके चतुर्वेदी की मौजूदगी में एक सैकड़ा कामगारों ने अपना पंजीकरण कराया। वहीं सरकार द्वारा कामगारों के हितार्थ चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी देते हुए श्रम परिवर्तन अधिकारी ने बताया की पंजीकरण के लिए 45 कामगारों की श्रेणियां चयनित की गई हैं जिनमें 18 से 60 वर्ष की आयु तक के कामगारों का पंजीयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत पंजीकृत कामगार की मृत्यु होने अथवा दिव्यांग होने की दशा में 2 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत कामगार के परिवार के सदस्य को 5 लाख रुपए तक इलाज की निःशुल्क सुविधा प्राप्त हो सकेगी। पंजीयन के लिए कामगार को 60 रुपए फीस एवं स्वयं और परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, पासबुक, राशनकार्ड की छायाप्रति लानी होगी, इसके अलावा किसी भी जन सुविधा केंद्र पर भी पंजीकरण कराया जा सकता है।