जनपद स्तरीय एकीकृत कन्ट्रोल कमाण्ड सेण्टर 24 घंटे संचालित रहेगा : जिलाधिकारी

हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताय है कि शासनादेश के अनुपालन में गंाधी भवन में जनपद स्तरीय एकीकृत कन्ट्रोल कमाण्ड सेण्टर की स्थापना की गयी है जो 24 घंटे संचालित रहेगा। उन्होने कहा कि एकीकृत कन्ट्रोल कमाण्ड सेण्टर से होम आईसोलेशन व्यक्तियों को कॉल करने हेतु जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, एल-2 अस्पताल में भर्ती मरीजों से कॉल करने हेतु जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, शिकायतों के निस्तारण की स्थिति जानने हेतु कॉल करने के लिए जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी तथा निगरानी समिति के सदस्यों से कॉल करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को उत्तरदायी बनाया गया है।
उन्होने कहा है कि संबंधित अधिकारी एकीकृत कन्ट्रोल रूम में पहले से नियुक्त कर्मचारियों के माध्यम से कॉल कराकर निर्धारित प्रारूप पर विवरण तैयार करायेगें तथा शिफ्ट इंचार्ज अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से बेसिक शिक्षा अधिकारी/प्रभारी सूचना सम्प्रेक्षण को सायं 5 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेगें तथा समस्त शिफ्ट इंचार्ज अधिकारी विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु उत्तरदायी बनाये गये अधिकारीगण की दैनिक मीटिंग सायंकाल 5 बजे कोविड कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की जायेगी, जिसका कार्यवृत्त दैनिक रूप से शिफ्ट इंचार्ज बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा।