टॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराष्ट्रीय
गोपाल वैलफेयर सोसाइटी रजि. हाथरस द्वारा हुआ विस्कुटों का वितरण

हाथरस। गोपाल वैलफेयर सोसायटी रजि. हाथरस द्वारा मातृ छाया गुरुकुल आगरा रोड हाथरस में गरीब असहाय बच्चों को विस्कुट व चाकलेट का वितरण किया गया। बिस्कुट व चाकलेट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठें। समाज सेवी एवं सोसाइटी के संस्थापक पं० गोपाल शर्मा ने कहा कि मनुष्य को पुण्य कार्य करते रहना चाहिये। इन सामाजिक कार्यो के करने से मन को बड़ी शान्ती मिलती है। गोपाल वैलफेयर सोसाइटी पिछले चार साल से सेवा में लगी हुई है और आगे भी लोगो की सेवा के लिए सदैव तत्पर्य रहेगी। इस शुभासर पर सोसायटी कोषाध्यक्ष नीलम बंसल, पुष्कर मिश्रा, दीपिका, शिवान्या आदि लोग उपस्थित थे ।