एम.आर.पी. रेट से अधिक पर दवा या आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने पर दुकानदार के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी : संजय सिंह

हरदोई। अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर डी.एफ.एस.ओ. सहायक आयुक्त व्यापार कर एवं जिला पूर्ति अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा नगर के सिनेमा चौराहा पर स्थित बाम्बे मेडिकल स्टोर, आर.के. एण्ड सन्स मेडिकल स्टोर, मीरा एण्ड सन्स मेडिकल स्टोर की दुकानों का निरीक्षण किया तथा मेडिकल स्टोर पर दवा ग्राहकों से दवाओं पर एमआरपी से अधिक मूल्य लेने के बारे में पूछा तो ग्राहकों ने बताया कि दवायें एम.आर.पी. रेट पर दी जा रही है।
श्री सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त चाचा भतीजा, सिंघल किराना स्टोर व आर.एम. इण्टरप्राईजेज की दुकान के निरीक्षण में ग्राहकों ने बताया कि किराना वस्तुओं को एमआरपी रेट पर ही दुकानदार उपलब्ध करा रहे हैं। अपर जिलाधिकारी ने कहा है कि मेडिकल स्टोर एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर नियमित छापेमारी की जायेगी और एमआरपी रेट से अधिक पर दवा या आवश्यक वस्तु की बिक्री करते पाये गये दुकानदार के विरूद्व कोविड-19 महामारी एक्ट के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी।