उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

महिला नेत्री पर अभद्र टिप्पणी करने पर दो लोगों को महिलाओं ने धुना

अकबरपुर इटौरापंचायती चुनाव में माहौल खराब करने तथा बदनाम करने की नीयत से लगातार महिला नेत्री के विरुद्ध असामाजिक तथा जातिसूचक टिप्पणी करना दो लोगों को काफी महंगा पड़ा गया। महिलाओं ने आज ऐसे ही अकबरपुर इटौरा निवासी दो व्यक्तियों की जमकर धुनाई कर दी। किसी तरह छूटकर दोनों भाग निकले।
जिला पंचायत क्षेत्र अकबरपुर इटौरा से सामाजिक कार्यकर्ता अमित द्विवेदी इतिहास जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी टीम में एक महिला नेत्री सहित अन्य महिलाएं चुनाव कमान संभाले हुए हैं। क्षेत्र में अमित इतिहास के लिए जनता का समर्थन देखकर विरोधी तरह तरह के षड्यंत्र और दुष्प्रचार में लगे हुए हैं। इसी तरह अकबरपुर इटौरा निवासी प्रयाग व सुरेश काफी लंबे समय से उक्त महिला नेत्री के विरुद्ध आम जनता में अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे। उक्त दोनों अन्य प्रत्याशी के समर्थन के लिए अमित इतिहास की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से यह अफवाह फैलाने में लग गए कि अमित ने अनुसूचित जाति की महिला से शादी कर ली और महिला नेत्री के विरुद्ध भी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए चरित्र पर टिप्पणी की। दोनों ने अकबरपुर इटौरा सहित अन्य ग्रामों में इस तरह का प्रचार करके चुनाव खराब करने की कोशिश की। आज भी उक्त दोनों लोग इटौरा चौराहे पर इसी तरह का दुष्प्रचार कर रहे थे तभी महिला नेत्री वहां से जनसंपर्क करते हुए निकल पड़ी तभी किसी ने दोनों लोगों कहा कि यह जा रही हैं जो कहना है सामने कहो। जब लोगों ने बताया कि यह लोग उनके बारे में इस तरह से बात करते हैं तो महिलाओं ने दोनों की जमकर खातिरदारी कर दी और दस मिनट तक महिलाओं ने दोनों को जमकर धुना। फिर लोगों के समझाने पर बीच बचाव हो सका। जब इस संबंध में महिला नेत्री से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त दोनों लोग विगत दो माह से उनके बारे में तरह तरह की बातें फैला रहे थे जिससे उन्हें बड़ी परेशानी हो रही थी। जातिसूचक शब्दों के प्रयोग और चारित्रिक दुष्प्रचार के कारण वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गई थी। उन्होंने कहा कि अभी 26 तक वह चुनाव में लगी हैं। 26 के बाद उक्त दोनों लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी करवाई जाएगी और इन लोगों का चेहरा समाज के सामने उजागर करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button