आटा पुलिस ने तमंचा सहित वांछित को पकड़ा

आटा। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह द्वारा जिले में चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अपराधी व अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आटा थानाध्यक्ष शिवगोपाल वर्मा, एसएसआई प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक अवधेश त्रिवेदी, सिपाही प्रहलाद सिंह, राजेंद्र कुमार बुधवार की देर रात गश पर निकले हुए थे तभी पिपरायां गांव जाने वाली सडक़ पर पुलिस को एक युवक टहलता हुआ दिखा। जैसे ही पुलिस ने गाड़ी उसकी तरफ मोड़ी तो युवक भागने लगा। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और नाम पूछा तो राघवेंद्र सिंह पुत्र भीषम सिंह निवासी पिपरायां थाना आटा बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक तीन सौ पंद्रह बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस उसे थाने लाई और आम्र्स एक्ट में अभियोग दर्ज किया। थानाध्यक्ष शिवगोपाल वर्मा ने बताया कि पकड़े गए राघवेंद्र के खिलाफ पहले से ही कालपी कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं जिनमें वह फरार चल रहा था।