कोंच व नदीगांव सीएचसी में कोरोना की जांच के दौरान डेढ दर्जन निकले पॉजिटिव

कोंच। मंगलवार को सीएचसी कोंच और नदीगांव में हुई कोरोना की जांचों में 18 लोग पॉजिटिव निकले हैं। कोंच में 6 पॉजिटिव निकले, 43 की आरटी पीसीआर भेजी गई है जबकि नदीगांव में 12 पॉजिटिव निकल कर आए हैं, 92 की आरटी पीसीआर भेजी गई है जिसकी रिपोर्ट दो तीन दिन बाद आएगी।
कोविड संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में लेती हुई दिखाई दे रही है और एक भी दिन ऐसा नहीं गुजर रहा है जिस दिन दस पांच पॉजिटिव मरीज सामने न आ रहे हों। यह स्थिति कोविड संक्रमण की भयावहता बताने के लिए काफी है। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में कस्बे के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 69 लोगों ने अपनी कोविड जांच कराई है। सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला ने बताया कि जांच रिपोर्ट में 6 लोग पॉजिटिव निकले हैं जिनमें 5 पुरुष व 1 महिला शामिल हैं, सभी संक्रमित कोंच नगर के निवासी हैं। 43 लोगों की आरटी पीसीआर भेजी गई है। नदीगांव सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया ने बताया कि 126 लोगों की एंटीजन जांच हुई जिसमें 12 लोग पॉजिटिव आए। संक्रमितों में 2 नदीगांव कस्बे के एवं 10 भेंड़ गांव के हैं। 92 लोगों की आरटीपीसीआर भेजी गई है जिनकी रिपोर्ट दो तीन दिन बाद मिलेगी। नदीगांव में 148 लोगों को वैक्सीन दी गई। मंगलवार को निकले सभी संक्रमितों को जिला मुख्यालय स्थित कोबिड अस्पताल/क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है।
संक्रमण फैलने से पुलिस विभाग चिंतित
चुनाव ड्यूटी करके गैर जनपदों से लौट कर आने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के कोविड संक्रमित निकलने से पुलिस विभाग के अधिकारियों की चिंता बढी है। ऐसे लोगों को विभाग की ओर से सावधान रहने के लिए कहा गया है। विभागीय अधिकारियों की ओर से कहा गया कि अगर किसी को खांसी जुकाम बुखार जैसी कोई दिक्कत हो तो तत्काल वह अपनी कोविड जांच करा ले ताकि अन्य लोगों में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।