अधिराज और कनिष्का का चयन एंड टीवी के फाइनल राउंड के लिए हुआ

हरदोई। आवास विकास कालोनी निवासी किड्स मॉडल, कई शॉर्ट फ़िल्मों व विडियो एलबम में काम कर चुके विपिन सिंह व रूबी सिंह के बेटे अधिराज सिंह तथा कोयल बाग कालोनी निवासी संजय दत्त व रेनू दत्त की बेटी कनिष्का दत्त का चयन एंड टीवी पर आने वाले कार्यक्रम के लिए सहारनपुर में आयोजित हुए मेगा ऑडिशन राउंड में हो गया है। अभी फाइनल राउंड होना बाकी है जो उत्तराखंड में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम ज़ी सिनेमा, ईश्वर टीवी, एंड टीवी सहित 7 चैनलों पर दिखाया जाएगा। कनिष्का दत्त ने हाल के दिनों में कई वीडियो एलबम में काम किया है जो कि काफी पॉपुलर हुए हैं। उनके शुभचिंतकों ने एंड टीवी के कार्यक्रम में चयन होने पर खुशी व्यक्त की है। वहीं अधिराज का चयन होने पर भी फोन से उनके शुभ चिंतकों ने बधाई दी। अब हरदोई वासियों को अधिराज और कनिष्का के टेलीविज़न पर दिखने का इंतजार है।