मतदान के बाद चुनावी रंजिश को भूलकर शांति व्यवस्था बनाये रखे – विजयेंद्र द्विवेदी

हरदोई। हरपालपुर कोतवाली परिसर में शनिवार को क्षेत्राधिकारी विजयेंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशियों की बैठक सम्पन्न कर सभी को राजनैतिक विद्वेष के तहत वैमनष्यता से दूर रहकर गांव में शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव में समर्थकों द्वारा वोटरों को चुनाव के बाद धमकाने व मारपीट करने पर प्रत्याशियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।
कोतवाली परिसर में प्रधान पद के प्रत्याशियों की बैठक में सीओ विजयेंद्र द्विवेदी ने कहा कि गांवों में चुनाव सम्पन्न होने के बाद शांति व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी प्रत्याशियों की है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की राजनीतिक रंजिश में मारपीट या अप्रिय घटना व धमकी, गाली गलौज के मामले में समर्थकों के साथ साथ प्रत्याशियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी। राजनीतिक रंजिश को त्यागकर आपसी सौहार्द कायम रखने की उन्होंने प्रत्याशियों से अपील की। बैठक में उन्होंने गांव में पार्टी बन्दी व राजनीतिक रंजिश को त्यागकर शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये।
क्षेत्राधिकारी ने कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की
सीओ विजयेंद्र द्विवेदी ने प्रधान पद के प्रत्याशियों की कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में लोगो से कोविड 19 की गाइड लाइन की जानकारी देते हुए मास्क लगाने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा जरूरत पड़ने पर घरों से बाहर निकलने व भीड़-भाड़ बाले स्थानों से दूर रहकर सावधानी बरतने की अपील की।बैठक में प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला, पूर्व प्रधान संजीव सिंह, नागेंद्र मिश्र, राहुल त्रिपाठी, रत्नेश यादव, योगेंद्र सिंह, वागीश सिंह, विनय सिंह, रामवती, आजीत सिंह, नबी अहमद, राजीव, अशोक, जलसिंह सहित तमाम प्रधान प्रत्याशी मौजूद रहे।