पूर्ति निरीक्षक की तैनाती न होने से राशन कार्ड बनवाने व संशोधन के लिए हो रही परेशानी

जालौन। पूर्ति निरीक्षक का पद छह माह से खाली पड़ा है। पद रिक्त होने के कारण लोग राशन कार्ड बनवाने व संशोधन के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं तथा खाद्य सामग्री नहीं मिल पा रही है।
कोरोना काल में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे तथा सभी को खाद्यान्न मिलता रहे इसके लिए सरकार लगातार राशन का वितरण करा रही है। वहीं अक्टूबर में पूर्ति निरीक्षक अमोल सिंह की पदोन्नति के कारण पद खाली हो गया था। इसके बाद नवंबर में युसूफ़ खान की नियुक्ति की गई। दो दिन बाद ही उनका स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया। पूर्ति निरीक्षक का पद छह माह खाली पड़ा है। पद रिक्त होने के कारण नए राशन कार्ड बनने के साथ संशोधन व नए यूनिट जोड़ने का काम पूरी तरह ठप है। राशन कार्ड संशोधन व यूनिट काटने व जोड़ने का काम बंद होने के कारण ज़रूरतमंद कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। अधिकारी न होने के कारण ऑनलाइन संशोधन व नए आवेदन होने के बाद लोगों के डिजिटल सिग्नेचर नहीं हो पा रहे हैं। एक तरफ जरूरतमंदों को परेशानी हो रही है तो दूसरी तरफ सरकारी कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। एआरओ अमोल सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट भेज दी है। पूर्ति निरीक्षक कम होने के कारण नियुक्ति नहीं हो पाई है।