प्लाटों की कीमत बढ़ाने के लिए खेत मालिक ने खेतों में डलवा दी सीसी सड़क

– सरकारी धन के बंदर बांट के मामले में ठेकेदार को दिया गया नोटिस
जालौन। अपने प्लाटों की कीमत बढ़ाने के लिए खेत मालिक ने खेतों में सीसी सड़क डलवा दी। ग्यारह लाख की लागत से बनी सड़क कुछ ही वर्षों में खराब हो गई। खबर छपने के बाद नगर पालिका ने मामले को संज्ञान में लिया। सरकारी धन के हुए बंदर बांट के मामले में ठेकेदार को नोटिस दिया गया।
औरैया मार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने नगर पालिका के एक ठेकेदार का खेत है। ठेकेदार अपने खेत में प्लाट बेच रहे हैं। पूर्व पालिका अध्यक्ष के खास-मखास रहे ठेकेदार के खेत में ठेकेदार रामबहादुर ने सीसी सड़क डाल दी। मोहल्ला दलालनपुरा सहावनाका में औरैया मार्ग से हरिश्चंद्र के मकान तक दिखा कर पंद्रह मीटर सीसी डाल दी। वर्ष 2014 में 10 लाख 76 हजार की लागत से डाली गई सीसी कुछ समय बाद खराब हो गई। सरकारी धन से बनाई गई सडक़ खराब हो गई किंतु सडक़ के दोनों ओर अभी तक मकान नहीं बन पाए हैं। नगर पालिका की सड़क से निकल रहे ठेकेदार के ओवर लोड बालू गिट्टी के ट्रक से सड़क खराब हो गई। जब यह मामला समाचार पत्रों ने प्रमुखता से उठाया तो नगर पालिका हरकत में आ गई। नगर पालिका मामले को संज्ञान में लिया तथा ईओ डीडी सिंह ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा तथा मामले की जांच कराने की बात कही। नगर पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने बताया कि पूर्व पालिकाध्यक्ष के समय का मामला है। वह सड़क की गुणवत्ता की जांच कराएंगे अगर अनियमितता मिली तो ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करवाएंगे। ईओ डीडी सिंह ने बताया कि मामला सात वर्ष पुराना है उसके कागज देखे जा रहे हैं अगर गड़बड़ी मिली तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।