चुनावी दौर में सभी दलों को याद आए बाबा साहब, मनाई जयंती

– सपा ने संविधान रक्षा दिवस के रूप में मनाई बाबा साहब की जयंती
कोंच। देश की महान शख्सियत विश्व के सबसे बड़े संविधान के बेहतरीन शिल्पकार बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कमोवेश सभी राजनैतिक दलों ने उन्हें बड़ी शिद्दत के साथ याद किया। यह स्थिति तब बनी जब सूबे में पंचायत चुनाव का दौर चल रहा है और इसे दलित वोटों की जोड़ तोड़ में उन्हें रिझाने के प्रयासों के तौर पर देखा जा रहा है।
भारतीय संविधान के महान शिल्पी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर तहसील सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार संजय ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी और देश के प्रति उनके योगदान को याद किया। अधिकारियों ने लोगों को कोविड संक्रमण की भयावहता से परिचित कराते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी। भाजपाइयों ने कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके देश व समाज के प्रति किए गए महान कार्यों को याद किया और इस दिन को समता दिवस के रूप में मनाया। बाबा साहेब के सूत्र वाक्य को पार्टी की नीतियों के साथ जोड़ते हुए मुख्य वक्ता कमलेश चोपड़ा ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलने के बाबा साहब के संकल्प को आगे बढ़ा रही है और सबका साथ सबका विकास के नारे से समाज के सभी वर्गों और धर्मो का सम्मान कर आगे बढ़ रही हैं भाजपा। भाजपा दलितों को मुख्य धारा में लाने का काम कर रही है।
इस दौरान नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, अंजू अग्रवाल, राजेश्वरी यादव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष महेन्द्र सोनी, कमलेश चोपड़ा, विक्रम तोमर, राकेश वर्मा, प्रदीप वर्मा, धर्मेंद्र राठौर, मनीष नगरिया, राजेंद्र दुबे, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रविकांत कुशवाहा, नगर मुकेश राठौर, सौरभ पुरवार छोटू, नगर महामंत्री ओपी कुशवाहा, मीडिया प्रभारी ऋतुराज प्रजापति, अजय कुशवाहा, बसंत अग्रवाल, विवेक द्विवेदी, मनोज कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे। कोरी समाज उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में कोरी धर्मशाला गोखले नगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती का आयोजन पूर्व राज्यमंत्री हरिओम उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में किया गया, अध्यक्षता पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश वर्मा ने की। उपाध्याय ने बाबा साहब को समतामूलक समाज का प्रणेता बताते हुए आज के दौर में उनके विचारों को और भी प्रासंगिक बताया। संचालन कृष्ण गोपाल वर्मा ने किया। रामप्रसाद अहिरवार, कुलदीप वर्मा, कार्तिक वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, जीवन वर्मा, सीतल वर्मा, पवन वर्मा, देवेंद्र वर्मा, चंद्रभान वर्मा, नीरज वर्मा आदि मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की 130वीं जयंती ‘संविधान रक्षा‘ दिवस के रूप में मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सपा विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू ने कहा कि बाबा साहब के रास्ते पर चल कर ही संविधान की रक्षा की जा सकती है क्योंकि खुद बाबा साहब ने कहा था कि मैं भले ही मर जाऊंगा लेकिन संविधान को मत मरने देना। राजेन्द्र सिंह निरंजन चमरसेना ने कहा कि भाजपा का सत्ताकाल कालिमामय है, लोकतंत्र और संविधान दोनों को कमजोर किया जा रहा है। व्यापार सभा जिलाध्यक्ष मनोज इकड़या, सपा नगर अध्यक्ष रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर आदि ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही कोंच नगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क बनेगा और प्रतिमा स्थापित की जाएगी। डॉ. शिवम यादव, सभासद नसीम निहारिया, सभासद सुशील रजक, कपिल राय, दिवाकर सोनी, ब्रजलाल लखेरे, आफताब मकरानी, भारतसिंह पटेल मंत्री धनौरा, आकाश विश्कर्मा, नसीम मकरानी, बाबूलाल कुशवाहा, राहुल विश्कर्मा, सुरेश परिहार, जीतू राठौर, रजनीश चौधरी, राजू चौधरी, अंकुश चौधरी, ओम प्रकाश मेहरा आदि मौजूद रहे।