उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो घरों की गृहस्थी जलकर हुई राख

अरवल/हरदोईबिजली के तारों से लगी आग से दो घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई और घर में बंधी 5 बकरियां भी जिंदा जल गई। आज बुधवार दोपहर 12:30 बजे के करीब ग्राम डुंडेपुरवा मजरा तेरा पुरसौली थाना -अरवल में आलोक पुत्र योगेंद्र सिंह के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
आग ने धीरे-धीरे भयंकर रूप धारण कर लिया और पड़ोस में रहने वाले उनके भाई राजा बाबू के घर भी जा पहुंची लोगों द्वारा विभिन्न माध्यमों से आग बुझाने के भरसक प्रयास किए गए परंतु तब तक सारी गृहस्थी जल चुकी थीं, इसी के साथ वहां बंधी 5 बकरियां भी जिंदा जल गईं। आग बुझने के बाद दोनों घरों में राख के अलावा कुछ नहीं दिख रहा था। दोनों घरों में रखा अनाज कपड़े एवं अन्य सामान भी जलकर राख हो गया, जिससे दोनों घरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरवल ओमप्रकाश सिंह एवं उप निरीक्षक अनिल सिंह पंकज ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिलाई। इसी के साथ थानाध्यक्ष द्वारा राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भी सूचित किया गया। थानाध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों से कहा कि संकट की इस घड़ी में आपकी हर संभव मदद की जाएगी और राजस्व विभाग द्वारा आप को यथासंभव मुआवजा भी दिलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button