उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जनपद में नहीं थमा रहा कोरोना का कहर ! फिर मिले 81 नए मरीज

उरई। जैसा की ज्ञात है कि प्रदेश में अभी दो विशेष प्रकार की लहर चल रही है जिसमें एक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और दूसरी जोकि पूरे विश्व में महामारी के रूप में फैल चुकी है और पुनः अपने आगोश में भारत के लगभग सभी प्रदेश में कोरोना अपना केंद्र स्थापित करते जा रही है। जिसकी वजह से प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोरोना से संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। लोगों को पुनः सतर्क रहने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। यहां तक की पुलिस प्रशासन भी इस लहर को रोकने के लिए पब्लिक पर सख्त नियम कानून का पालन करवाने हेतु चालान कर रही है लेकिन पब्लिक है कि मानने को तैयार जिसकी वजह से प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है।
इस क्रम में आज जनपद जालौन में भी एक बार पुनः कोरोना बम फूटा जिसमें आज दिन मंगलवार दिनांक 13 अप्रैल 2021 को 81 नए कोरोना से संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिले जिसकी पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा प्रेषित एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की गई। जिसमें बताया गया कि पूर्व में ग्राम कुठौंद तहसील जालौन में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी जिनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में 7 व्यक्तियों की रिपोर्ट पोस्टिंग आई है, इसी प्रकार पूर्व में मोहल्ला हरीगंज कालपी में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, इसी प्रकार पूर्व में ऑफिसर कॉलोनी उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली, साथ ही पूर्व में दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में चार व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, एवं पूर्व में मोहल्ला राजेंद्र नगर उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में आठ व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
इसी क्रम में जनपद जालौन में निरंतर पूल टेस्टिंग की प्रक्रिया चल रही है जिसमें 57 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसमें से एक व्यक्ति मोहल्ला भवानी राम जालौन एक व्यक्ति मोहल्ला चौधरीयाना जालौन एक व्यक्ति मोहल्ला खटिकान जालौन, एक व्यक्ति मोहल्ला बापू साहब जालौन एक व्यक्ति मोहल्ला रावतान जालौन एक व्यक्ति मोहल्ला देवगरान जालौन, एक व्यक्ति ग्राम मानपुरा तहसील जालौन एक महिला ग्राम अतरछला तहसील जालौन एक व्यक्ति ग्राम खिरिया सलेमपुर तहसील जालौन एक व्यक्ति ग्राम धनोरा तहसील जालौन एक व्यक्ति ग्राम सिकरी राजा तहसील जालौन एक व्यक्ति मोहल्ला गणेश गंज कालपी तीन व्यक्ति मोहल्ला इंदिरा नगर कालपी एक व्यक्ति मोहल्ला राजे पुरा कालपी एक व्यक्ति मोहल्ला राजघाट कालपी एक व्यक्ति मोहल्ला रामगंज कालपी एक व्यक्ति ग्राम बाबई तहसील कालपी एक महिला ग्राम दहगुवां तहसील कालपी, एक व्यक्ति ग्राम हीरापुर तहसील कालपी एक महिला ग्राम मुमताजाबाद तहसील कालपी, एक व्यक्ति ग्राम रामपुर तहसील कालपी एक व्यक्ति ग्राम उसरगांव तहसील कालपी, एक व्यक्ति मोहल्ला भगत सिंह नगर कोच एक व्यक्ति ग्राम कैलिया तहसील कोंच एक व्यक्ति ग्राम पड़री तहसील कोंच एक व्यक्ति ग्राम कमसेरा तहसील माधौगढ़, दो व्यक्ति ग्राम टिहर तहसील माधौगढ़, दो व्यक्ति मोहल्ला चंद्र नगर उरई दो व्यक्ति मोहल्ला बघौरा उरई एक व्यक्ति जिला अस्पताल उरई तीन व्यक्ति राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई एक व्यक्ति मोहल्ला गोपालगंज हो रही एक व्यक्ति मोहल्ला इंदिरा नगर उरई एक व्यक्ति औद्योगिक क्षेत्र उरई एक व्यक्ति मोहल्ला कृष्णा नगर उरई एक महिला मकैनिक नगर उरई तीन व्यक्ति मोहल्ला पटेल नगर उरई एक व्यक्ति मोहल्ला सुशील नगर उरई एक व्यक्ति मोहल्ला रामनगर उरई एक व्यक्ति मोहल्ला शिवपुरी उरई दो व्यक्ति मोहल्ला तिलक नगर हो रही एक व्यक्ति मोहल्ला उमरार खेरा उरई एक महिला ग्राम गढ़र तहसील उरई एक व्यक्ति ग्राम हरदोई गुर्जर तहसील हो रही एक व्यक्ति ग्राम कुकरगांव तहसील उरई, एक व्यक्ति ग्राम मड़ोरा तहसील उरई, एवं एक व्यक्ति ग्राम मुसमरिया तहसील उरई के निवासी हैं।
इस प्रकार आज दिनांक 13 अप्रैल 2021 को कोरोना के 81 नए मामले सामने आए जहां अब तक जनपद में कुल 334624 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 4479 व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। जिनमें से 49 व्यक्तियों की मौत हो चुकी एवं 4015 व्यक्ति ठीक हो गए इस प्रकार वर्तमान में कोरोना संक्रमण से कुल एक्टिव केसों की संख्या 415 पहुंच गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button