कोरोना के बढ़ते मामलों को देख पुलिस हुई सख्त, सड़क पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर लगाया जुर्माना

बेनीगंज/हरदोई। कोरोना संक्रमण के फिर से ज़ोर पकड़ने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर मास्क न लगाने वालों के चालान काटने शुरू कर दिए हैं।
इसी क्रम में रविवार की शाम कस्बे में विशेष अभियान चलाकर पुलिस टीम के साथ बस स्टाप व रेलवे फाटक पर बिना मास्क लगाए घूम रहे राहगीरों के चालान किये, कोतवाली प्रभारी राजकरन शर्मा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है जगह जगह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसी के मद्देनजर मास्क न लगाकर घूमने वालों के ख़िलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है, यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, आमजन से अपील है कोविड गाइडलाईन का पालन करें और घर से निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं, इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर इरशाद त्यागी समेत सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वही पंचायत चुनाव के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस के सामने आने वाली हर आकस्मिक समस्याओं से निपटने के लिए कोतवाली बेनीगंज के प्रांगण में बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया जिसमें चौकीदारों समेत समस्त पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे जिसके संबंध में पूछे जाने पर क्राइम इंस्पेक्टर इरशाद त्यागी ने बताया कि हम हर तरह से पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।