कार्य बहिष्कार कर एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने दिया धरना

उरई। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108, 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर आज दिन सोमवार को मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास एंबुलेंस कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया।
उक्त संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि विगत दिनों एएलएस एंबुलेंस कर्मचारियों के समायोजन के संबंध में जीवनदायनी संघ द्वारा पत्राचार के माध्यम से प्रदेश स्तरीय संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया था। लेकिन उक्त संबंध में अभी तक शासन प्रशासन अथवा मौजूद कार्यदायी संस्था जीवीकेईएमआरआई सहित नए टेंडर प्राप्त कंपनी जिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड में किसी तरफ से कर्मचारियों के निरंतर कार्यरत रहने हेतु कोई जबाब नहीं दिया गया। जिसके बाद आज सम्पूर्ण प्रदेश में चक्का जाम कर कार्य का बहिष्कार किया गया।
इस दौरान उन्होंने अपने मांगों के सम्बंध में बताया कि एएलएस एंबुलेंस पर कर्मचारियों को कंपनी बदलने पर कर्मचारियों को न बदला जाए अनुभवी कर्मचारियों को ही रखा जाए, कोरोना महामारी के दौरान अग्रणी भूमिका निभा रहे कोरोना योद्धाओं, कोरोना वारियर्स एंबुलेंस कर्मचारी को ठेकेदारी से मुक्ति दी जाए एवं कोरोना काल में शहीद हुए मैं दोस्तों के परिजनों को जल्द बीमा राशि 50 लाख रु और सहायता राशि सरकार की तरफ से जारी हो और कंपनी बदलने पर वेतन में किसी भी तरह की कटौती ना की जाए सभी एंबुलेंस कर्मचारियों को नेशनल हेल्थ मिशन के अधीन नहीं किया जाता जब तक मिनिमम वेज तथा 4 घंटे की ओटी दिया जाए 23 हजार लगभग व प्रतिवर्ष महंगाई भत्ता भी दिया जाए कर्मचारियों की सहानुभूति पुरवा की यथास्थिति नौकरी पर रखा जाए प्रशिक्षण शुल्क के नाम पर कर्मचारियों से डीडी न ली जाए हम सभी कर्मचारी पूर्व कंपनी में सेवा दे रहे हैं और प्रशिक्षित कर्मचारी हैं अगर संगठन के सभी मांगों को सरकार एवं कंपनी नहीं मानती तो इसी प्रकार ही कार्य का बहिष्कार कर लगातार धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रदीप चौधरी धीर सिंह रोहित शाक्य मनीष कुमार धर्मेंद्र शाक्य अंजू वर्मा अजय कुमार गौरव तिवारी अनिल कुमार रामजी बलवीर सिंह राजवीर सिंह नीरज दद्दा विकास केसरवानी रोहित पाल मौजूद रहे।